मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आगरा में रविवार से अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत करेंगे। नसीम जैदी पहले दो चरणों की तैयारियों की समीक्षा के लिए 29 और 30 जनवरी को यहां रहेंगे। इस दौरान वह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
चुनाव आयोग की पहले व दूसरे चरण की समीझा बैठक
- नसीम जैदी सोमवार को 26 जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
- इस बैठक में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए आयोग की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
- जानकारी के अनुसार नसीम जैदी 29 जनवरी को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।
- वहीं जैदी 30 जनवरी को प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।
- बता दें कि पहले चरण में 11 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होने हैं।
- वहीं दूसरे चरण में 15 फरवरी को 11 जिलों की 67 सीटों पर चुनाव होगा।