प्रदेश सरकार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के 70 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। पीएमएस डॉक्टरों के तबादले में राजधानी के कई सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों को जिले के बाहर पोस्टिंग कर दी गयी है।इस पोस्टिंग के बाद मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो सकता है।
ये भी पढ़ें :जी.पी.आर.पी एजुकेशन सेंटर में छात्र की बेरहमी से पिटाई!
यहाँ हुई पोस्टिंग
- लखनफ के तीन में से एक कॉर्डियोलॉजिस्ट बीआरडी महानगर के सीएमएस डॉ. अनिल श्रीवास्तव को जिले का सीएमएस बनाया गया है।
- बलरामपुर जिला अस्पताल के निदेशक डॉ. ईयू सिददीकी को महानिदेशालय भेज दिया गया है।
- तबादले के बाद डॉ. अशोक कुमार सिविल अस्पताल के नए सीएमएस बने हैं।
- डॉ. संजीव कुमार सीएमएस राम मनोहर लोहिया अस्पताल होंगे।
- डॉ. श्रीकांत पांडेय संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. उमेश कुमार संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें :‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर हो रही ठगी!
- डॉ. सुरेश कुमार सीएमएस लोकबंधु राज नारायण अस्पताल बनाए गए हैं।
- डॉ. रेनू श्रीवास्तव सीएमओ रायबरेली, डॉ. अनिल कुमार सीएमएस सीतापुर बनाए गए हैं।
- वहीं डॉ. वरुण कुमार सीएमएस लखीमपुर बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग चलायें संयुक्त अभियान!
प्रभावित हो सकता है इलाज
- लखनऊ शहर से कई सारे स्पेशलिस्टों का तबादला होने से इलाज प्रभावित हो सकता है।
- लोहिया अस्पताल में एक्सपर्ट गायनोकॉलजिस्ट के पद पर रहीं डॉ. लिली को बरेली भेजा गया है।
- झलकारीबाई अस्पताल के भी कई सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों डॉ. पंकज कुमार और डॉ. मंजरी धवन को बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है।
- बलरामपुर अस्पताल के सुपरस्पेशलिस्ट डॉ. राकेश कुमार गुप्ता को बलिया और डॉ. अतुल मिश्रा और डॉ सुरभि को महानिदेशालय भेजा गया है।