उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में जनपद ललितपुर में भौरट बांध निर्माण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना की वित्त व्यय समिति द्वारा अनुमोदित लागत 599.7194 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की गई। गौरतलब है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद ललितपुर की तहसील तथा विकास खण्ड-महरौनी में ग्राम-भैराघाट के समीप जामनी नदी पर वर्तमान जामनी बांध के लगभग 20 कि0मी0 डाउन में भौरट बांध बनाया जा रहा है।
- संशोधित पुनरीक्षित परियोजना से16,000 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन होगा।
- परियोजना के पूरा होने पर जनपद ललितपुर मेंसिंचाई एवं पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध।
जनपद ललितपुर में वर्तमान जामनी बांध काफी पूर्व का निर्मित है तथा इससे बानपुर राजवाहा के टेल भाग में पानी नहीं पहुंचता है। पूर्व निर्मित जामनी बांध नहर प्रणाली के अन्तर्गत तहसील-महरौनी में आने वाले टेल भाग की कृषि योग्य भूमि 1960 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की पूर्ति के दृष्टिगत बांध का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था।
भौरट बांध परियोजना वर्ष 2013 में पुनरीक्षित की गई थी। पुनरीक्षित परियोजना वित्त पोषण हेतु नाबार्ड को सन्दर्भित की गई थी। नाबार्ड द्वारा दिए गए सुझाव और सी0डब्ल्यू0सी0 का आवश्यक क्लीयरेन्स प्राप्त कर परियोजना पुनरीक्षित की गई है। इस परियोजना में पूर्व आरक्षित 21.72 एम0सी0एम0 के साथ-साथ अतिरिक्त 13.18 एम0सी0एम0 पानी का उपयोग सिंचाई हेतु किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसके फलस्वरूप सी0सी0ए0 1960 हेक्टेयर के स्थान पर अब 9850 हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र को सिंचित किया जा सकता है।
संशोधित पुनरीक्षित परियोजना में 9850 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 9000 हेक्टेयर खरीफ तथा 7000 हेक्टेयर रबी हेतु अर्थात कुल 16000 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन होगा एवं 1 एम0सी0एम0 पानी पेयजल हेतु आरक्षित रहेगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से जनपद ललितपुर में सिंचाई सुविधा एवं पेयजल हेतु जल उपलब्ध हो सकेगा।