Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड को दी 599.7194 करोड़ की सौगात!

Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में जनपद ललितपुर में भौरट बांध निर्माण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना की वित्त व्यय समिति द्वारा अनुमोदित लागत 599.7194 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की गई। गौरतलब है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद ललितपुर की तहसील तथा विकास खण्ड-महरौनी में ग्राम-भैराघाट के समीप जामनी नदी पर वर्तमान जामनी बांध के लगभग 20 कि0मी0 डाउन में भौरट बांध बनाया जा रहा है।

budelkhand dam
budelkhand dam

जनपद ललितपुर में वर्तमान जामनी बांध काफी पूर्व का निर्मित है तथा इससे बानपुर राजवाहा के टेल भाग में पानी नहीं पहुंचता है। पूर्व निर्मित जामनी बांध नहर प्रणाली के अन्तर्गत तहसील-महरौनी में आने वाले टेल भाग की कृषि योग्य भूमि 1960 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की पूर्ति के दृष्टिगत बांध का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था।

भौरट बांध परियोजना वर्ष 2013 में पुनरीक्षित की गई थी। पुनरीक्षित परियोजना वित्त पोषण हेतु नाबार्ड को सन्दर्भित की गई थी। नाबार्ड द्वारा दिए गए सुझाव और सी0डब्ल्यू0सी0 का आवश्यक क्लीयरेन्स प्राप्त कर परियोजना पुनरीक्षित की गई है। इस परियोजना में पूर्व आरक्षित 21.72 एम0सी0एम0 के साथ-साथ अतिरिक्त 13.18 एम0सी0एम0 पानी का उपयोग सिंचाई हेतु किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसके फलस्वरूप सी0सी0ए0 1960 हेक्टेयर के स्थान पर अब 9850 हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र को सिंचित किया जा सकता है।

संशोधित पुनरीक्षित परियोजना में 9850 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 9000 हेक्टेयर खरीफ तथा 7000 हेक्टेयर रबी हेतु अर्थात कुल 16000 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन होगा एवं 1 एम0सी0एम0 पानी पेयजल हेतु आरक्षित रहेगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से जनपद ललितपुर में सिंचाई सुविधा एवं पेयजल हेतु जल उपलब्ध हो सकेगा।

 

Related posts

इलाहाबाद HC को मिले तीन नये एडीशनल जज!

Mohammad Zahid
8 years ago

सीतापुर: मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

Shivani Awasthi
6 years ago

बाघ हमले में फिर गई युवक की जान। शरीर का ज्यादातर हिस्सा खा गया बाघ। कल घर से निकलने के बाद वापस नहीं पहुंचा था युवक। खोजने पर जंगल किनारे मिला आधा खाया शव। टाइगर रिज़र्व की हरिपुर रेंज का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version