उत्तर प्रदेश को विकास की ओर ले जा रहे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लेखक बन गए हैं। यह सुनकर आप को थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन यह बात सत्य है। सीएम ने अपनी रैलियों, समारोहों और कार्यक्रमों के दौरान दिए गए भाषणों और पत्रकारों से बातचीत को एक किताब में पिरो दिया है।
अखिलेश के प्रगतिशील विकास की परिभाषा इस किताब में एक साथ देखने और पढ़ने को मिलेगी। इस किताब के लेखक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं जबकि श्रृंखला संपादक राजेंद्र चौधरी हैं। इस किताब की श्रृंखला को राजकमल प्रकाशन इसे छाप रहा है और इसकी कीमत 595 रुपये रखी गई है। जबकि किताब का नाम ‘परिवर्तन की आहट’ है इसका पहला भाग छापा जा रहा है।