कानपुर में मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत दो सौ बच्चों का चयन,बालकों को 1000 और बालिकाओं को मिलेंगे 1200 रुपये।

कानपुर में मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत दो सौ बच्चों का चयन किया गया है।

चयनित बच्चों को लाभ राशि दी जाएगी। इसमें बालकों को 1000 रुपये और बालिकाओं के लिए सरकार ने 1200 रुपये की राशि तय की है।

बालश्रम रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने 12 जून 2020 को योजना की शुरुआत की थी।

प्रदेश के 57 जिलों में शुरू हुई इस योजना के तहत पहले चरण में 2000 बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया था।

 

अगर किसी श्रमिक का बच्चा आठवीं, नौवीं या 10वीं में है तो श्रम विभाग की ओर से बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत छह हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता की जाएगी।

पात्रता के लिए जरूरी: 

– श्रमिक या आवेदनकर्ता उप्र का स्थायी निवासी हो।

-आवेदक की आयु आठ से 18 वर्ष तक होनी चाहिए।

-आधार कार्ड व पहचान पत्र जरूर हो।

-निवास प्रमाण पत्र हो।

-मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटो।

बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत 200 बच्चों को चिन्हित कर सत्यापन का काम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद सभी को लाभ मिलेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें