मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक के नाम का दुरुपयोग करने के आरोप में हजरतगंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने मुरादाबाद के एक व्यवसायी से नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की थी। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक आरोपितों ने व्यवसायी को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड का सदस्य बनाने का झांसा दिया था।
एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक के कार्यालय में कंप्यूटर सहायक तुषार कुमार ने मंगलवार देर शाम को हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई थी। पड़ताल के दौरान विकास खंड गोमतीनगर निवासी अमित अग्रवाल और सोनौरा, मोहम्मदाबाद मऊ निवासी तेज प्रताप सिंह को जीपीओ के पास से गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों ने मुरादाबाद निवासी प्रमोद गुप्ता को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद में सदस्य बनवाने की बात कही थी और इसके एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई जा रही है। इसके आधार पर इसकी पुष्टि होगी कि कितने लोग इस गिरोह में शामिल हैं। इस मामले में वादी की ओर से जालसाजों द्वारा मोबाइल पर की गई रुपयों की मांग की रिकॉर्डिग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।