मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद मेजर को दी श्रद्धांजलि
-अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद हरदोई निवासी सेना के मेजर पंकज कुमार पाण्डेय
-मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी
-सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की
-जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद पंकज कुमार पाण्डेय के नाम पर करने की भी घोषणा की
-मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की
-सीएम ने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी
-सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने शहीद के पिता को दी चेक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के
दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद हरदोई निवासी सेना
के मेजर पंकज कुमार पाण्डेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जिसकी चेक सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने शहीद मेजर के पिता को दी।विधायक ने कहाकि पूरा देश उनके साथ है।
बतादें की अरुणाचल प्रदेश में सेना के मेजर अपने साथी को 15 हजार फीट की गहराई में गिरते समय बचाने के कारण शहीद हो गए थे।सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद पंकज कुमार पाण्डेय के नाम पर करने की भी घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने शहीद के पिता को चेक दी और कहाकि हनक साथ पूरा देश है।कहाकि मेजर की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता।इस दौरान शहीद के पिता ने कहाकि अगर सरकार कुछ करना चाहती है तो उनके बेटे के नाम पर मेडिकल कालेज का नाम कर दें इसके बदले चाहें तो उनकी चल अचल संपत्ति ले लें।
Report – Manoj