Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरकारी आवास पर सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण

Chief Minister hoists flag on Independence Day

Chief Minister hoists flag on Independence Day

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के हर जिलों में सरकारी आवासों पर ध्वजारोहण किया गया। इसी दौरान सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराया। सीएम योगी ने लोगों को बधाई दी। इस राष्ट्रीय पर्व पर विधान भवन के सामने सुबह राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।

इस बार कई राज्यों से आये कलाकारों ने पेश किये नृत्य

परेड में शामिल स्कूली बच्चों की टोलियों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य संग पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर आकर्षण ड्रिल की प्रस्तुति दी। होमगार्ड, NCC कैंडिडेट्स, यूपी सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, CMS व गोमतीनगर बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टोलियों ने आकर्षक ड्रिल कार्यक्रमों के दर्शकों का मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं इस बार बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य कलाकारों की टोलियों ने नृत्य कला का अद्भुत नजारा पेश किया।

ये भी पढ़ें : ‘लिंग आधारित हिंसा-नहीं है सही’: IG नवनीत सिकेरा

जानिये गणतंत्र दिवस के बारे में

पूर्ण स्वराज दिवस (26 जनवरी 1930) को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान 26 जनवरी को लागू किया गया था।

26 जनवरी 1950 को 10.18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था।

गणतंत्र दिवस की पहली परेड 1955 को दिल्ली के राजपथ पर हुई थी।

भारतीय संविधान की दो प्रत्तियां जो हिन्दी और अंग्रेजी में हाथ से लिखी गई।

भारतीय संविधान की हाथ से लिखी मूल प्रतियां संसद भवन के पुस्तकालय में सुरक्षित रखी हुई हैं।

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने गवर्नमैंट हाऊस में 26 जनवरी 1950 को शपथ ली गई थी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं और हर साल 21 तोपों की सलामी दी जाती है।

29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड हिस्सा लेते हैं।

यह दिन गणतंत्र दिवस के समारोह के समापन के रूप में मनाया जाता है।

गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में 26 जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!

झांकियां भी रहीं आकर्षण का केंद्र

मार्चिंग टुकड़ियों में उत्तर प्रदेश पुलिस, सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस बल, इन्डो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल की महिला मार्चिंग दस्ता एवं इनके संबंधित बैंड शामिल थे। इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पुलिस की 35वीं एवं दूसरी बटालियन की महिला मार्चिंग टुकड़ी, प्रोवेंशियल आर्म्स कंस्टेबुलरी एवं होम गार्ड्स भी शामिल थे। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का बालक मार्चिंग दस्ता, उत्तर प्रदेश एनसीसी का बालक एवं बालिका मार्चिंग दस्ता सहित शहर के दस स्कूलों के बच्चों के मार्चिग दस्तों ने भाग लिया और सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं एवं पर्यावरण से जुड़ी झांकियां भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहीं।

Related posts

कपसेठी चौराहा पर थाने से चंद दूरी पर बैटरी के दुकान में गेट का ताला काट कर लाखों की चोरी लगातार हो रही चौरी की घटना से व्यापारी दहशत में.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पति के अन्तिम संस्कार के लिए महिला को रखना पड़ा अपने बच्चे को गिरवी!

Mohammad Zahid
8 years ago

पुलिस स्मृति दिवस परेड, सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version