प्रदेश सरकार अब लोगों को उनके स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं की मदद से एक जागरूकता अभियान चलाने जा रही हैं। इस अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि कैसे अपनी जीवनशैली में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके वे अपने स्वास्थ को बेहतर कर सकते हैं।
इसके लिए प्रशासन ने विजन मिशन फाउन्डेशन का मदद से चीफ मिनिस्टर लाईफ स्टाइल मैनेजमेन्ट कार्यक्रम का खाका तैयार किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है। लोगों को डायबिटीज से छुटकारा दिलाने हेतु विजन मिशन फाउन्डेशन द्वारा शारीरिक क्रियाकलापों, खानपान, स्मोकिंग तथा तनाव रहित जीवन शैली के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जायेगा।
श्रीमती राशि सिंघल अग्रवाल ने बताया कि फाउन्डेशन द्वारा जागरूकता अभियान में शिक्षित लोगों द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा जिसमें प्रदेश सरकार के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि विजन मिशन फाउन्डेशन की पहल पर मा. मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ था जिसमें क्लीन यूपी – ग्रीन यूपी, साईकिलिंग आदि विषयों के साथ-साथ स्वस्थ्य जीवन हेतु बेहतर कार्यशैली पर बदलाव लाने पर चर्चा हुई थी। इस जागरूकता अभियान की शुरूआत नोएडा एवं गाजियाबाद से की जा चुकी है तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इसके सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जायेगा।