प्रदेश के मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर रवाना होंगे. सीएम योगी यहाँ कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद संगम नगरी रवाना हो जायेंगे. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 जुलाई को इलाहबाद आ रहे हैं. जिसके लिए सीएम योगी गोरखपुर से सीधे इलाहाबाद रवाना हो जायेंगे.
सीएम योगी के दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम:
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 26 जुलाई को 12 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
-वे 12:15 बजे से 1:15 बजे तक गोरखपुर क्लब में संगठन के पदाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे.
-जिसके बाद 1: 30 से 2:00 बजे तक सिंधी कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
-02:05 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे.
जहाँ सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
27 जुलाई का कार्यक्रम:
-27 जुलाई को 9:30 बजे से 11: 00 बजे तक सीएम योगी जनता दरबार लगायेंगे.
-जिसके बाद गोरखनाथ मंदिर में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में भाग लेंने.
-सीएम योगी इस के करीब 2 बजे तक इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
इलाहाबाद में अमित शाह का आगमन:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 जुलाई को प्रयागराज(इलाहाबाद) आने वाले हैं. अपने इलाहाबाद दौरे पर अमित शाह संगम तट पर स्नान-ध्यान और पूजन करेंगे. इसके अलावा यमुना बैंक रोड स्थित मौज गिरि मंदिर जाएंगे. जिसके बाद शाह मंदिर परिसर में महंतों के साथ बैठक करके कुंभ मेला की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज पहले ही संगमनगरी इलाहाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. डिप्टी सीएम इलाहाबाद के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. बता दें कि 2019 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम का ये दौरा ख़ास है. सीएम योगी और डिप्टी सीएम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ 27 जुलाई को कुंभ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे.