रामपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

रामपुर की परम्परा पर गौरव- सीएम योगी

‘रामपुर की परम्परा पर BJP गौरव करती है’

सपा-बसपा ने पिछड़ों को दबाया है- सीएम

बीजेपी सभी वर्ग, जाति के लिए- सीएम

सभी की एक आवाज मोदी-मोदी- सीएम

बिना भेदभाव के योजनाएं लागू की- सीएम

पीएम मोदी ने देश को गौरव दिलाया-सीएम

विपक्ष के पास न नेता, न नीति है- सीएम

‘सबका साथ सबका विकास हमारी प्राथमिकता’

जाति, मजहब को नहीं देखते पीएम मोदी-सीएम

मोदी हर गरीब, हर वर्ग के लिए हैं- सीएम

बिजली, घर, गैस, शौचलाय दिया गया-सीएम

‘किसानों के लिए 6 हजार देने का काम किया’

किसानों को आर्थिक मदद दी गई- सीएम

‘बिना भेदभाव को सभी का विकास किया’

जनता का सहयोग लेकर आग बढ़ रहे-सीएम

बीजेपी के पास मजहूत नेतृत्व है- सीएम योगी

किसानों का कर्जा माफ किया गया- सीएम

किसानों की आय़ दोगुनी की जाएगी- सीएम

सबसे बेहतर योजना किसानों को दी गई-सीएम

‘पीएम मोदी का संकल्प कोई गरीब नहीं होगा’

हर गरीब के पास अपना मकान होगा- सीएम

पहले प्रदेश में अराजकता फैली थी- सीएम

लोगों में भर और डर का माहौल था- सीएम

बीजेपी सरकार आने पर खुशहाली आई-सीएम

हमने कुंभ के आयोजन को सफल बनाया-सीएम

मोदी का नेतृत्व गौरव की अनुभूति देता है-सीएम

‘सपा सरकार में मेरा हेलीकॉप्टर नहीं लैंड करने दिया’

मुझे रामपुर आने से रोका गया – सीएम योगी

‘हमने सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया था’

‘रामपुर के किसानों का बड़ी संख्या में कर्जा माफ किया’

बुजुर्ग किसानों और छोटे व्यापारियों को पेंशन- सीएम

‘आयुष्मान भारत से रामपुर के 1 लाख लोग लाभांवित हुए’

विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे है- सीएम

पहले बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी-सीएम

हमने बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित किया-सीएम

एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था- सीएम

‘महिलाओं के खिलाफ बोलने वालों के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड’

आजम के बयान पर सीएम योगी का हमला

ऐसे लोगों के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड- सीएम

हर कार्य को वोट बैंक की नजर से देखतें हैं-सीएम

यह कोई पहली बार नहीं किया गया- सीएम

मंच पर मौजूद लोग भी उतने ही दोषी- सीएम

रामपुर के कलंक को मिटाना होगा-सीएम योगी

अपनी ताकत का अहसास कराना होगा-सीएम

‘रामपुर के कलंक के साथ न खड़ी हो जनता’

‘रामपुर के कलंक को हमेशा के लिए हटाना’

रामपुर के ‘रामपुर’ के अनुरूप हू बनाना- सीएम

जया प्रदा को भारी बहुमत से जिताना – सीएम

‘पहले दोनों चरणों में बीजेपी सभी 16 सीटों पर जीर रही’

रामपुर के कलंक को राजनीति से बेदखल करें-सीएम

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Latest News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें