Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जिस उम्मीद से फरियादी थाना पर जाता है उसे वहां उसे निराशा हाथ लगती है-CM योगी आदित्यनाथ

UP Police Week

UP Police Week

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला पुलिस वीक इस साल भी सोमवार 24 दिसम्बर की सुबह से शुरू हुआ था। शुक्रवार 28 दिसंबर को यूपी 100 कार्यालय में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान डीजीपी सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में शुक्रवार को राज्यपाल ने परेड की सलामी ली थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन :

सीएम ने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को लेकर कहा:-

आम आदमी रिजल्ट चाहता है।

ये सब संभव हुआ बेहतर पोलिसिंग से।

मुझे आप सबके बीच में आकर स्वयं भी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।

सीएम ने कहा कि किसी जिला में अच्छा काम करने वाले आईपीसएस अधिकारी को जनता तबादले के बाद भी सराहना करती है, लेकिन ख़राब अधिकारी के जाने के बाद मंदिर में प्रसाद चढ़ाता है और कहता है कि बढ़िया हुआ बला से छुट्टी मिली।

सीएम ने कहा कि पुलिस सही ढंग से काम नहीं कर रही है।

आसपास के देशों में नेपाल और म्यांमार में भी यूपी पुलिस की सराहना कर रहे हैं।

सीएम ने कहा सबसे निचले स्तर पर दो थाना दिवस और सम्पूर्ण समाधान (तहसील दिवस) का आयोजन सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस दिवसों में आये पीड़ितों की अगर समय के भीतर अच्छा काम कर देंगे तो वह आम नागरिक अच्छे सन्देश लेकर जायेगा। लेकिन पुलिस ऐसा नहीं करती। इससे पुलिस की छवि बेकार हो रही है। अगर उस कमान मैन के साथ पुलिस जिस दिन पीड़ित फरियादी थाना स्तर पर जाता है तो उसका वहीँ समाधान समयबद्ध ढंग से कर लेंगे। सीएम ने कहा कि अगर कोई फरियादी थाना पर जाता है उसे सही से बैठाया नहीं जाता है।

जिस उम्मीद से फरियादी थाना पर जाता है उसे वहां उसे निराशा हाथ लगती है।

कारण यह है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन नहीं करते हैं।

संवेदनशील चेहरे को पुलिस के साथ जोड़ेगे तभी आम नागरिक की संवेदनशीलता आप के साथ जुड़ पायेगी। सीएम ने कहा कि आप लोग फिल्ड में काम करते हैं लेकिन सूचनाएँ मुझे उस कॉमन मैन से मिलती हैं। क्योंकि मैं आम नागरिक से जुड़ा हूँ। सीएम ने कहा कि हम सूचनाओं का एक्सरे करता हूँ। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से अच्छा संवाद करके क्षेत्र की परेशानी दूर करनी होगी। सीएम ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसते हुए जनता में पुलिस की संवेदना समाज के साथ जोड़ने की जरूरत होगी। जब जन समस्याएं थाना स्तर पर निपटेंगी तो आम जन में पुलिस की संवेदना का सन्देश अच्छा जायेगा। टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बेहतर परिणाम दिए जा सकते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

अखिलेश की वापसी पर अमर सिंह का यू-टर्न

Dhirendra Singh
8 years ago

कश्मीर का जो भी आतंकवाद है पाकिस्तान से स्पॉन्सर्ड है : राजनाथ सिंह

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

इन सरकारी कर्मियों को सरकार दे सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version