उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ सोमवार को गाजियाबाद के दौरे पर हैं। सीएम योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद और विधायकों से बैठक करेंगे। यह बैठक गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ रोड स्थित एक निजी इंसीट्यूट में होगी। सीएम योगी के कार्यक्रम की जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं।
ये है मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक सुबह 11 बजे गाजियाबाद के कुमार गोयल इंसीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में होगी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी मिशन 2019 के तहत यह बैठक करेंगे। सीएम योगी इस बैठक में सभी विधायकों और सांसदों को मोदी सरकारी की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य देंगे। वहीं मिशन 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं। सीएम योगी UP सदन से 10 बजे निकलेंगे। 10.30 बजे एलिवेटिड रोड पर पहुचेंगे। 11 बजे बैठक स्थल आरकेजीआईटी कॉलेज पहुंचेंगे। 11 से 12 बजे तक चलेगी बैठक। 12:.30 बजे हिड़न एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12:35 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।