उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद 25 मार्च को आदित्यनाथ योगी पहली बार गोरखपुर जाएगें। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और गोरखनाथ मंदिर के बीच गहरानाता है। मुख्यमंत्री से पहले आदित्यनाथ योगी गौरखनाथ मंदिर के मंहत है। मुख्यमंत्री एक विशेष कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
बाबा गम्भीरनाथ की पुण्यतिथि में पहुंचेगें आदित्यनाथ
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इन दिनों कैबिनेट और यूपी सरकार के काम-काज में व्यस्त हैं।
- यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी 25 मार्च को पहली बार गोरखपुर जांएगें।
- वह मुख्य रूप से 26 मार्च को बाबा गंभीरनाथ की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- बाबा का शताब्दी पुण्यतिथि समारोह दिग्विजयनाथ समृति सभागार में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक नज़र में
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 25 मार्च को वीवीआईपी गेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- इसके बाद अमौसी एयरपोर्ट से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें।
- यहां महाराणा प्रताफ इंटर कॉलेज मैदान में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- इसके बाद वह शाम को गोरखमंदिर में पहुंचेंगे, जहां की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
- इसके बाद वह 26 मार्च को 11 से 1 बजे तक बाबा गम्भीरनाथ का पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- फिर उनका 1 बजे से 2.50 बजे तक आरक्षित कार्यक्रम है।
- मुख्यमंत्री इसके बाद 3 बजे बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों से मिलेंगे।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 4 बजे जिला प्रभारियों मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद 4.30 बजे जीडीए सभागार पहुंच विभागों के मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- अंत में सीएम आदित्यनाथ योगी गोरखपुर से वापसी कर लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस 7 बजे पहुंचेंगे।