उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और गोरखनाथ मंदिर के बीच गहरानाता है। यूपी का सीएम बनने के बाद आदित्यनाथ योगी को अब बतौर मुख्यमंत्री लखनऊ के 5केडी स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहना है। भले ही वह गोरखपुर से सांसद है लेकिन उनका आवास गोरखनाथ मंदिर ही था। वहीं अब उन्हें गोरखनाथ मंदिर में आवास और मंदिर में आने-जाने कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाबा गम्भीरनाथ की पुण्यतिथि में पहुंचेगें आदित्यनाथ
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इन दिनों कैबिनेट और यूपी सरकार के काम में व्यस्त है।
- हालांकि गोरखनाथ मंदिर के महंत होने के नाते उनका आगमन चर्चा का विषय है।
- बताया जा रहा है कि मंदिर व परिसर में उनके आवास की सुरक्षा बड़ा दी गई है।
- वहीं सीएम आदित्यनाथ योगी 25 मार्च को वहां पहुंचेगें।
यह भी पढ़ें – …तो भाजपा की सरकार बनते ही थम गया अपराध, आंकड़ें यहां देंखे!
- बताया जा रहा है कि वह 26 मार्च को बाबा गंभीरनाथ की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- यह कार्यक्रम दिग्विजयनाथ समृति सभागार में आयोजित होगा।
- इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 26 मार्च को ही वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
- हालांकि सीएम के इस कार्यक्रम की अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें – जन्मदिन विशेष: मौत से पहले ‘बिस्मिल्लाह ख़ॉं’ की ये थी आखिरी इच्छा!