उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार के 30 महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज प्रेस वार्ता की गयी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान :-
- कानून व्यवस्था को बेहतर करने में सफलता मिली।
- ढाई साल में एक भी दंगा नहीं हुआ।
- दुर्दान्त अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए।
- हत्या में 15 फीसदी, बलवा में 38 फीसदी, डकैती में 54 फीसदी की कमी आई है
- स्कूलों में 50 लाख नए बच्चों का पंजीकरण हुआ।
- 193 नए इंटर कालेज, 51 नए डिग्री कालेज और 2 नए विश्वविद्यालय बनाने की कार्यवाही शुरू हुई है
- हमारी सरकार ने 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।
- किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड और बीमा योजना का फायदा दिया गया।
- MSP का फायदा किसानों को मिला।
- रिकॉर्ड मात्रा में खाद्यान्न हुआ है,
- सिंचाई की लंबित परियोजनाओं को पूरा कराया गया
14 साल के वनवास के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार बनी।
- ढाई साल पहले जो चुनौतियां थीं, उन्हें हमने अवसर में बदला।
- ढाई वर्ष के कार्यकाल में शासन की विश्वसनीयता बढ़ी है
- पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं, जिनके मार्गदर्शन में ढाई साल पूरा हुआ।
- श्री अमित शाह जी का आभारी हूँ, संगठन के मुखिया और गृह मंत्री के रूप में उनका सहयोग मिला।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं आम आदमी बीमा योजना में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।
- उत्तर प्रदेश सर्वाधिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान स्थापित कर उन्हें संचालित करने में पूरे देश में अग्रणी है।
- सौभाग्य योजना एवं अन्य योजनाओं में 1 करोड़ 9 लाख विद्युत् कनेक्शन देकर पूरे देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
- दो साल में जो भी किया वो टीम वर्क का नतीजा है
- विकास एवं सुशासन के 30 माह’ की इस यात्रा के आप सभी सह यात्रियों को आभार!
- आप सभी के सहयोग के अभाव में यह संभव नहीं था।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व निर्देशन में ही उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ सका।
- प्रधानमंत्री जी को कोटिशः आभार!
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]