उत्तर प्रदेश के कैबिनेट को अंतिम रूप देने और प्रदेश के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रदेश के सभी अधिकारियों समेत उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। वहीं कई नवनिर्वाचित विधायकों का भी आना जारी है।
सीेएम की बैठक में पहुंचे अधिकारी
- मुख्यमंत्री की बैठक में सबसे पहले मुख्य सचिव राहुल भटनागर, डीजीपी जावीद अहमद,
- प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा शामिल हुए, जिनसे प्रशासन को लेकर चर्चा हुई।
- वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा भी सीएम की बैठक में शामिल हुए।
- चंद मिनट की बैठक के बाद सभी अधिकारियों का बाहर आना भी जारी है।
- सभी अधिकारियों को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में बैठक के लिए बुलाया गया है।
कैबिनेट मीटिंग आज
- बुधवार को यूपी सरकार के कैबिनेट का फैसला हो सकता है।
- इसी के साथ शाम 5 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाए जाने की चर्चा है।
- इससे पहले सभी मंत्रियों को उनके विभाग बाट दिए जाएगें।
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बैठक से निकलने के बाद 5 बजे अहम बैठक होने की बात कहीं।
- बता दें कि विभाग के बटवारे के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक होगी।
यह भी पढ़ें – कानून-व्यवस्था समेत कार्य प्रणाली को लेकर CM योगी की अहम बैठक जारी!