उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार 28 मार्च को विधानसभा में आयोजित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं, जहाँ सभी विधायक पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं।
मुख्य सचिव को किया था तलब:
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विधानसभा भवन पहुंचे हैं।
- जहाँ उन्होंने विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
- गौरतलब है कि, विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है।
- ज्ञात हो कि, शपथ ग्रहण समारोह 28 और 29 मार्च दो दिन आयोजित किया गया है।
- कार्यवाहक स्पीकर फ़तेह बहादुर सिंह सभी विधायकों को शपथ दिलवा रहे हैं।
- इससे पहले मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव राहुल भटनागर को तलब किया था।
- जिसके चलते सीएम योगी ने मुख्य सचिव को VVIP गेस्ट हाउस बुलवाया था।
- गौरतलब है कि, सीएम योगी अभी तक VVIP गेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए हैं।
- नवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में गृह प्रवेश कर सकते हैं।
पहुंचे थे एनेक्सी:
- मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद सीएम योगी VVIP गेस्ट हाउस से एनेक्सी भवन पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की।
शपथ समारोह में शिरकत:
- एनेक्सी के बाद सीएम योगी विधानसभा भवन पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें