उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन दौरे पर वाराणसी में प्रवास करेंगे। इस दौरान वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की निरीक्षण करेंगे। रात्रि में शहर का भ्रमण करेंगे।

बाबतपुर फोर-लेन, गंगा जल-परिवहन परियोजनाओं की प्रगति का करेंगे निरीक्षण:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज से मुख्यमंत्री दो दिन के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. जहाँ वें कई निर्माणधीन विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के रिंग रोड, बाबतपुर फोर-लेन, गंगा जल-परिवहन परियोजनाओं की प्रगति देखेंगे। राम नगर में गंगा जल परिवहन परियोजना के तहत निर्माणाधीन बंदरगाह का भी अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन को देखते हुए विकास परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।

डीएम और कमिश्नर ने की बैठक:

कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने अफसरों के साथ देर शाम बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

सड़कों की मरम्मत, सीवरेज, पेयजल, एसटीपी, रिंग रोड, फोरलेन समेत अन्य परियोजनाओं में कितनी प्रगति हुई है और कब तक काम पूरा होगा, इसका भी बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के आगमन पर वीडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार प्रवासी भारतीय सम्मेलन की अब तक हुई तैयारियों का प्रारूप मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।

सीएम के सामने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की प्रगति का प्रेजेंटेशन मंदिर के सीईओ विशाल सिंह करेंगे।

ये है सीएम का कार्यक्रम:
  • जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का शाम 4 बजे वाराणसी आगमन होगा।
  • उसके बाद निवेदिता शिक्षा सदन में आयोजित संस्कार भारती के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  • बाद में अफसरों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
  • रात्रि शहर का भ्रमण कर विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
  • प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का भी जायजा लेंगे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें