Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर होंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर होंगे।

 

वे अयोध्या जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर रायबरेली मार्ग पर स्थित नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन करेंगे।

यह किसान मेला 22 दिसंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे और 4:05 बजे विश्वविद्यालय से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

लगभग 4 घंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि विश्वविद्यालय में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।

आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे और वे तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में बने पशु चिकित्सा केंद्र का भी लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ कुछ और भी कार्यक्रम है जिनका वे लोकार्पण उद्घाटन करेंगे। प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिवसीय किसान मेले में कई जनपद के किसानों का जमावड़ा होगा और वे खेती के नई तकनीक से रूबरू होंगे।

उन्हें फसलों के बीज कृषि यंत्र व आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। कृषि वैज्ञानिक 3 दिन किसान मेले में खेती के बारीक से बारीक तकनीको को किसानों तक पहुंचाएंगे।

इसके अलावा प्रदर्शनी में फसल के बीज व कृषि उपकरण भी रखे गए हैं ताकि किसान वहां पहुंचकर उसके बारे में जानकारी ले सके।

प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने बताया कि किसान मेले में कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें किसानों की आय कैसे दुगनी की जाए इस पर भी मंथन किया जाएगा। किसान मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंत्री रमापति शास्त्री जनपद के सांसद लल्लू सिंह व जनपद के सभी विधायक व जनप्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं।

इसके अलावा कृषि वैज्ञानिक व कई जनपदों के किसान किसान मेले में पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में ही हेलीपैड बनाया गया है जहां पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:00 लैंड करेगा।

Related posts

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के दौरान आज 3 परीक्षार्थियो को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर रेस्टीकेट किया गया, धानमुनि हंशराज इंटर कालेज इदलिशपुर खनदवा में प्रथम पाली की हाई स्कूल परीक्षा में गलत जन्म तिथि के आधार पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियो पर हुई कार्यवाही।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अभिषेक अवस्थी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में किया टॉप: रिजल्ट जारी

Sudhir Kumar
6 years ago

हरदोई- जिले में तैनात सात एसआई प्रमोट होकर बनें निरीक्षक

Desk
2 years ago
Exit mobile version