मुख्य मंत्री योगी – परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
लखनऊ…
कुछ देर में आप सब प्रधानमंत्री जी से संवाद करेंगे…
प्रदेश भर में अलग अलग जगहों से सम्मिलित हो रहे मेधावियों को हृदय से शुभकामनाएं …
ये स्कूल देश का पहला सैनिक स्कूल है जिसे 1960 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ संपूर्णानंद जी ने स्थापित की थी,इसके बाद अलग अलग राज्यों में इस तरह के कार्यक्रम शुरू हुए..
ये देश का पहला सैनिक स्कूल है जहां बालिकाओं को भी प्रवेश मिलता है..छात्र परीक्षा में तनाव में रहते हैं, उन्हें उस तनाव से मुक्त रहने की बातें बताई जाएंगी..
बालिकाओं के मन मे रचनात्मकता व कुछ करने की ज्यादा लालसा होती है,ये अक्सर देखने को मिलता है…अभिभावकों द्वारा कभी कभी उनके प्रति बहुत ध्यान नही देते,लेकिन हम बालिकाओ के शिक्षा और उनकी रचनात्मकता के लिए कार्य किये हैं,बालिकाओ के जन्म से स्नातक तक की शिक्षा को हम अलग अलग चरण से सहयोग करते हैं…..
हम वर्तमान में 1करोड़,91 लाख बच्चो को डीबीटी के माध्यम से उनके स्कूल ड्रेस आदि के लिए आर्थिक सहायता दे रहे हैं…
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आज कायाकल्प हो गया है,इन स्कूलों में 60 लाख अतिरिक्त बच्चे नए जुड़े हैं…
परीक्षा के दौर में बच्चे अवसाद में आकर गलत कदम उठा लेते हैं,इन सबको नही सोचना है,अभिभावकों व शिक्षको को भी छात्रों को हौसलाअफजाई करना चाहिए…