मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित नए मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन का स्वागत किया ।
भारत सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित नए मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन) का स्वागत किया है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का एक और प्रमाण है। इससे सहकारिता आंदोलन को एक नई ऊंचाई मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह भाजपा के सबका साथ सबका विकास नारे को साकार करने में मददगार बनेगा।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने आज ही मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन के नाम से एक नया मंत्रलाय गठित किया है। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सहकार से समृद्धि का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकार की भावना हर किसी में जवाबदेही लाएगी। प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय से आने वाले समय में सहकारिता को लेकर जो सपना देखा गया था वह साकार होगा।किसी देश के समग्र विकास के लिए जवाबदेही की यह भावना अनिवार्य है। इससे आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे।
प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि का भी यही मकसद है। उनकी तमाम योजनाओं के केंद्र में समाज के इसी वर्ग का हित है। नया मंत्रालय समाज के इस वर्ग के अधिकतम और समग्र हित में और मददगार बनेगा।मालूम हो कि सहकारिता आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य कृषकों, ग्रामीण कारीगरों, भूमिहीन मजदूरों और समुदाय के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के कम आय वाले और बेरोजगार लोगों को रोजगार, साख तथा उपयुक्त तकनीकी प्रदान कर अच्छा उत्पादक बनाना है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें