Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित नए मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन का स्वागत किया । 

CM Yogi

CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित नए मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन का स्वागत किया ।

भारत सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित नए मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन) का स्वागत किया है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का एक और प्रमाण है। इससे सहकारिता आंदोलन को एक नई ऊंचाई मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह भाजपा के सबका साथ सबका विकास नारे को साकार करने में मददगार बनेगा।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने आज ही मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन के नाम से एक नया मंत्रलाय गठित किया है। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सहकार से समृद्धि का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकार की भावना हर किसी में जवाबदेही लाएगी। प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय से आने वाले समय में सहकारिता को लेकर जो सपना देखा गया था वह साकार होगा।किसी देश के समग्र विकास के लिए जवाबदेही की यह भावना अनिवार्य है। इससे आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे।
प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि का भी यही मकसद है। उनकी तमाम योजनाओं के केंद्र में समाज के इसी वर्ग का हित है। नया मंत्रालय समाज के इस वर्ग के अधिकतम और समग्र हित में और मददगार बनेगा।मालूम हो कि सहकारिता आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य कृषकों, ग्रामीण कारीगरों, भूमिहीन मजदूरों और समुदाय के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के कम आय वाले और बेरोजगार लोगों को रोजगार, साख तथा उपयुक्त तकनीकी प्रदान कर अच्छा उत्पादक बनाना है।

Related posts

यूपी उपचुनाव : दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशी की जीत

Kamal Tiwari
9 years ago

सांसद वरुण गांधी का एक दिवसीय दौरा आज, जिला अस्पताल में बने न्यू इमरजेंसी वार्ड का करेंगे उद्घाटन, सांसद निधि के एक करोड़ 17 लाख से ख़रीदे गये हैं इलाज के अत्याधुनिक उपकरण, कादीपुर विधानसभा के पड़ेला गांव भी जायेंगे वरुण, 2000 गरीब व असहायों को करेंगे कम्बल वितरण.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सुल्तानपुर: अवैध शराब गोदाम में छापे से 70 लाख की शराब बरामद

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version