Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

श्रावस्ती: चीफ फार्मासिस्ट पर सीएचसी अधीक्षक से अभद्रता करने का आरोप

श्रावस्ती समुदायिक स्वास्थ केंद्र मल्हीपुर के अधीक्षक डॉ एस0 बी0 सिंह ने बताया कि सुबह स्टाफ नर्स सरिता कुशवाहा ने कार्यालय में आकर उनको बताया कि बीएमसी वार्ड के लिए दवा की मांग कम्पाउंडर से की गयी तो उन्होंने दवा देने से इनकार कर दिया। पूछताछ के लिये मैंने कंपाउंडर को चेंबर में बुलाया और पूछताछ की तो कम्पाउंडर ने बताया की एएनएम को जो दवा दी जाती है वो बहुत जल्द खत्म कर देती है। इस पर सरिता कुशवाहा ने बताया कि मुझे जो दवा दी जा रही है उसकी एक्सपायरी नजदीक हो गई है ।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जानकारी मांगने पर भड़का कंपाउंडर[/penci_blockquote]

इस सम्बन्ध में CHC प्रभारी ने कंपाउंडर से जानकारी करना चाहा तो कंपाउंडर जियाउद्दीन भड़क उठे इन्होंने अभद्रता करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया साथ ही फौजदारी के लिए भी तैयार हो गए। कई घंटे तक CHC प्रभारी से अभद्रता किया और गाली गलौज दिया । इस सम्बंध में CHC प्रभारी ने उच्च अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला अधिकारी श्रावस्ती को अपने साथ हुए अभद्रता के बारे में विस्तृत लिखित व मौखिक जानकारी दिया है।

CHC प्रभारी ने कम्पाउंडर से मात्र यह पूछा था की दवा कब आई है और इतने दिन से क्यो रखी हुई है, उसका प्रयोग क्यों नहीं किया गया। तथा एक्सपायरी नजदीक आने पर काफी मात्रा में दवाई को कियू दिया जा रहा है। नर्स वह दवा कहां खर्च कर देगी। इस सम्बन्ध में कम्पाउंडर CHC प्रभारी के साथ अभद्रता व गाली गलौज देते हुए पेश आए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]CHC के ही सामने मेडिकल व क्लीनिक[/penci_blockquote]

आपको बता दे की कम्पाउंडर जियाउद्दीन CHC के ही सामने अपना मेडिकल व क्लीनिक भी चला रहे हैं। यह मरीजों को अस्पताल में ना देख कर अपने मेडिकल पर बैठकर ज्यादा इलाज करते हैं। जबकि अस्पताल में कम समय देते हैं। जानकारी के मुताबिक कम्पाउंडर की तैनाती समुदाय स्वास्थ केंद्र मल्हीपुर में लगभग 20 वर्षों पहले हुई थी। तबसे यह अपना पूरा स्थाई मकान बनाकर वीरगंज बाजार में ही रह रहे हैं। ये हमेशा CHC प्रभारी के ऊपर राजनीतिक दबाव डाल कर और उन्हें जान माल की धमकियां देते हैं।CHC प्रभारी ने बताया की मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस सम्बंध में मैंने अपने उच्च अधिकारियों को लिखित व मौखिक सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]क्या कहते मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती[/penci_blockquote]

मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती ने मीडिया को बताया, कि शिकायत मिली है उसे संज्ञान में लेते हुए। जाँच की जा रही है । दोषी पाए जाने पर कम्पाउंडर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]क्या इंसाफ दिलाते है, वर्तमान सरकार के नेता[/penci_blockquote]

घटना की जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी महेश मिश्रा ओम को दी गयी इस पर उनका कहना है की कम्पाउंडर ने अपने सीनियर अधिकारी से अभद्रता किया है। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर कठोर कार्यवाही व निलम्बन की मांग की जाएगी।

इनपुट- संवाददाता पंकज वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=” उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

Related posts

मिर्जापुर-औराई स्टेट हाईवे: सड़कों पर हैं केवल गड्ढे!

Kamal Tiwari
7 years ago

सपना चौधरी और पांच आयोजकों पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज

Sudhir Kumar
6 years ago

गायत्री प्रजापति 1 हजार साड़िया और 32 साइकिल मिलने पर फिर घिरे!

Dhirendra Singh
8 years ago
Exit mobile version