मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का 21 नवंबर को उद्घाटन होना है। इससे पहले शुक्रवार को ट्रायल के लिए इस हाईवे पर फाईटर प्लेन को उतारा गया था। कार्यक्रम से लौटते समय उन्नाव के हसनगंज इलाके में कानपुर में रहने वाले एक शख्स की कार ने सहगल के काफिले में सेंध लगाकर सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल उनके ड्राईवर सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर के बाहर पुलिस के आला अधिकारियों सहित सहगल के परिजन भी पहुंच गए। ट्रॉमा में सीएम अखिलेश भी उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीँ घटना स्थल का जायजा लेने के आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश पहुंचे हैं जो मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
इस गाड़ी ने मारी है टक्कर
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह से पहले शुक्रवार कोप मेराज 2000, सुखोई 30 विमान का सफल परीक्षण हुआ।
- 302 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेस वे के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले फाइटर प्लेन कि लैडिंग कार्यक्रम से प्रमुख सचिव सूचना वापस लखनऊ लौट रहे थे।
- उनकी कार को जिस कार (यूपी 78 सीई 7333) ने टक्कर मारी है वह कानपुर के गांधी नगर में रहने वाले कमलेश सिन्हा के नाम से दर्ज है।
- मौके पर पहुंचे आईजी जोन मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पड़ताल की। टक्कर मारने वाली कार की पुलिस ने पहचान कर पड़ताल शुरू कर दी है।
सीएम ने घीमी गति से वाहन चलाने की थी अपील
- पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निरीक्षण के दौरान 100 की स्पीड से कम गति में गाडी चलाने की अपील की थी।
- लेकिन फिर भी ड्राईवर ने सीएम की बात को दरकिनार करते हुए तेज गति से गाड़ी दौड़ाई नतीजन उद्घाटन से पहले हादसा हो गया।
- हलाकि उनके साथ आ रहे अधिकारियों ने सभी को अपनी गाड़ियों में लादा और ट्रॉमा में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
गाड़ियों के उड़े परखच्चे
- हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियां टकराने के बाद पीछे की ओर खिसक गईं।
- गाड़ियों में बैठे लोगों का खून बहा तो वहां छीटें भी पड़ीं।
- हादसे में सहगल की लंबाई होने की वजह से उनका सिर गाड़ी में लड़ गया इससे उन्हें चोट आयी।
- वहीं उनका ड्राइवर और दूसरी गाड़ी में बैठे लोग सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ट्रॉमा के बाहर लगा देखने वालों का तांता
- हाई प्रोफाईल एक्सीडेंट के बाद ट्रॉमा सेंटर में डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी और सहगल के घरवालों सहित हजारों लोगों का तांता लगा हुआ है।
- हलाकि सहगल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
- भीड़ की वजह से अन्य मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
- फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।।
CM के स्वागत के लिए Expressway पर लैंड करेगा IFA फाईटर प्लेन!
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ का 21 नवंबर को उद्घाटन कर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को तोहफा देंगे।
- उद्घाटन के दौरान उनके स्वागत के रूप में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान नवनिर्मित सड़क पर उतरेगा।
- परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल ने बताया कि अपनी 26 महीने की समय सीमा से पहले एक्सप्रेसवे के तेजी से पूरा करने के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में विशेष एयर शो की योजना बनाई गई है इसके तहत ही बंद किये जाने से पहले यह विमान यहां लैंड करेगा।
दो शहरों के बीच दूरी होगी कम
- ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ के उद्घाटन के बाद दो शहरों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय कम हो जायेगा।
- यह रोड देश में सबसे बड़ा है।
- इसके शुरू होने के बाद दो शहरों के बीच दूरी तय करने में लगने वाले 8 घंटे के समय से घटकर 4 घंटे रह जायेगा।