उत्तर प्रदेश में आज से नई कार्य व्यवस्था लागू कर दी गई है. बता दें कि ये नई कार्य व्यवस्था आईएस एवं पीसीएस अफसरों से सम्बंधित मामलों के लिए लागू की गई है.
ये भी पढ़ें :आतंक के साए में यूपी, अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम!
अफसरों के सुपर टाइम और अवकाश के मामलों को देखेंगे मुख्या सचिव-
- यूपी में आज से आईएस एवं आईपीएस अफसरों के लिए नई कार्य व्यवस्था लागू कर दी गई है.
- जिसके तहत अब आईएस एवं आईपीएस अफसरों से जुड़े सभी मामले अब सीधे मुख्य सचिव देखेंगे.
ये भी पढ़ें :संदिग्ध हालत में छात्र की मौत, कुकर्म का आरोप!
- यही नही इन अफसरों से जुड़े सुपर टाइम और अवकाश सम्बंधित मामले भी मुख्य सचिव द्वारा ही देखे जायेंगे.
- इसके साथ इन अफसरों का पासपोर्ट NOC निस्तारण भी अब क्रमिक विभाग के प्रमुख स्तर पर ही किया जायेगा.
ये भी पढ़ें :शर्मनाक: हिस्ट्रीशीटर को थाने में कोल्ड ड्रिंक पिलाता दिखा थानेदार!
- बता दें कि आईएस एवं आईपीएस अफसरों को समय समय पर विदेश यात्रा या आकस्मिक अवकाश भी दिया जाता है.
- अफसरों के ये सभी मामले भी अब मुख्य सचिव द्वारा ही देखे जायेंगे.