Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: बाल संप्रेक्षण गृह और राजकीय बालगृह में बच्चे से कुकर्म

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला स्थित बाल संप्रेक्षण गृह और राजकीय बालगृह में रह रहे बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। बालगृह के अंदर ही एक संविदाकर्मी बच्चे का लंबे समय से यौन शोषण कर रहा था। मजिस्ट्रेट की जांच में इसका खुलासा हुआ तो आनन-फानन में चुपचाप केस दर्ज करके आरोपी संविदाकर्मी को जेल भेज दिया गया। बालगृह के केअरटेकर के निलंबन की सिफारिश शासन को भेजी गई है। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच पूरी कर ली गई है। केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा है। बालगृह की गतिविधियों पर अब कड़ी निगरानी है और कर्मचारियों की गतिविधियां भी अब प्रशासनिक अफसरों की जानकारी में है। इस मामले में लापरवाही के जिम्मेवार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

बच्चे का लंबे वक्त से हो रहा था यौन शोषण

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सूरजकुंड इलाके में स्थित इस बालगृह में बंद बच्चों के सुधार के लिए बीते एक महीने से बड़े जतन किये जा रहे है। कमिश्नर के आदेश पर कई मजिस्ट्रेटों को यहां पर औचक निरीक्षक करने के लिए तैनात किया गया है। एक सप्ताह पहले ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट ने बालगृह की सुविधाओं और खान-पान के बारे में बच्चों के जानकारी की। इस दौरान बालगृह के कर्मचारियों को अलग कर दिया गया। पूछताछ के दौरान ही एक बच्चे ने अपने साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की जानकारी मजिस्ट्रेट को दी। बच्चे को बाकी बच्चों से अलग करके मजिस्ट्रेट ने विस्तृत पूछताछ की और फिर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मामले में नौचंदी थाने में संविदाकर्मी जावेद अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पुलिस ने बच्चे का मेडीकल परीक्षण भी कराया है।

मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच

प्रशासनिक स्तर पर तेजी से जांच का दौर चल रहा है। इस मामले में बाकी बच्चों से भी बात की गई है और बालगृह के अफसर और कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई है। बताया जा रहा है कि जावेद नशे का आदी था। हैरत की बात यह है कि उसकी इन आदतों को बालगृह के प्रभारी छुपाते रहे और बालगृह में बच्चे के साथ कुकर्म के मामले पर भी परदा डाले रहे। डीएम ने एसीएम सदर को इस मामले में गहन जांच करने के आदेश दिये है। एसीएम सदर अमिताभ यादव ने मामले की प्रारंभिक जांच भी डीएम को सौंप दी है।

कमिश्नर के निरीक्षण में सामने नहीं आ सका मामला

कमिश्नर मेरठ अनीता सी मेश्राम ने इस बालगृह के बच्चों को शिक्षित करने के लिए पिछले दिनों ही अभियान शुरू किया है। निजी स्कूलों से अनुरोध के बाद कमिश्नर ने बालगृह के एक दर्जन बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा है। इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा जिले के दो बड़े स्कूल उठा रहे है। दिलचस्प बात यह है कि कमिश्नर खुद इन बच्चों की अभिभावक बनी है और बच्चों की जरूरत का हर ख्याल रख रही है। करीब 15 दिन पहले खुद कमिश्नर ने बालगृह का निरीक्षण किया था तब यह मामला उनके सामने नहीं आ सका। फिलहाल पूरे मामले में कार्रवाई प्रचलित है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ: बीजेपी कार्यालय में आज लोक सभा चुनाव को लेकर होगी अहम बैठक

UP ORG DESK
6 years ago

महिला दिवस: अस्मत पर गहराते ‘दरिंदो के दांत’, निकली चीखती आवाज!

Sudhir Kumar
8 years ago

होली खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट फायरिंग, गांव के दबंगों ने खुलेआम की फायरिंग, घर की छतों पर चढ़ दबंगों ने की फायरिंग, अवैध असलहा से की फायरिंग, पुलिस ने दोनों तरफ से किया मुकदमा दर्ज, दबंगों की फायरिंग करता वीडियो हुआ वायरल, थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के बलि गांव का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version