ताज नगरी आगरा में छोटे बड़े परदे के बाल कलाकार (sparsh shrivastava) ने चक धूम-धूम महाराजा रणजीत सिंह और बालिका वधू जैसे तमाम सीरियल में काम करके अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया हो तो वहीं बाल कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव की मां अपने ही लिए न्याय के लिए जंग लड़ रही है।
एडीजी अजय आनंद से की मुलाकात:
- बाल कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव ने अपनी मां के साथ एडीजी अजय आनंद से मुलाकात की.
- एडीजी अजय आनंद को अपनी परेशानी से अवगत कराया.
- स्पर्श ने बताया कि एसएसपी ने मिलने से इनकार किया.
- टीवी कलाकार की पीड़ा पर एडीजी अजय आनंद ने एसएसपी को फटकार लगाई है.
- एडीजी के कहने पर एसएसपी ने टीवी कलाकार के परिवार से मुलाकात की और न्याय का दिलाने का भरोसा दिलाया है.
झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो!
- स्पर्श श्रीवास्तव की मां रागनी श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है.
- सीरियलों में अभिनय करके स्पर्श श्रीवास्तव द्वारा कमाई गई लाखों की रकम को उसके पिता दिनेश श्रीवास्तव ने गैर महिलाओं पर खर्च कर दिया है.
फैमिली कोर्ट में पति ने महिला का गला रेता, मचा हड़कंप!
- जब पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की गई तो बाल कलाकार खुद स्पर्श श्रीवास्तव अपनी मां (sparsh shrivastava) को न्याय दिलाने के लिए मुंबई से चलकर ताज नगरी आगरा में डेरा डाले हुए हैं.
- इस मामले में टीवी कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है कि वह मां को न्याय दिलाने के लिए आगरा में ही रुकेंगे.
- उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम नहीं मानेंगे.
- मां से बड़ा कैरियर नहीं है, मां को न्याय दिलाना प्राथमिकता है इसके बाद में कैरियर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#agra police
#bal kalakar sparsh shrivastav ragini shrivastav dinesh shrivastav
#Child artist
#father Dinesh Srivastava
#mother Ragini Shrivastav
#sparsh shrivastava
#sparsh srivastava
#Touch Srivastava
#TV Serial
#TV star
#UP Police
#आगरा पुलिस
#टीवी सीरियल
#टीवी स्टार
#पिता दिनेश श्रीवास्तव
#बाल कलाकार
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.