उत्तर प्रदेश में बाल श्रम कानून(Child labour) की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं, ताजा मामला श्रावस्ती जिले का है जहाँ मनरेगा में बच्चों को मजदूर के तौर पर काम कराया जा रहा है।
बीते 11 दिनों से खुलेआम मनरेगा में हो रहा है बाल श्रम(Child labour):
- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पिछले 11 दिनों से बाल श्रम कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
- श्रावस्ती जिले के विकास खंड सिरसिया के गांव बनकटवा में चकरोड पटाई का काम चल रहा है।
- जिसमें पिछले 11 दिनों से बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है।
- वहीँ अब तक मामले में किसी भी जिम्मेदार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है।
- वहीँ गाँव के प्रधान, ग्राम सचिव द्वारा बाल श्रम कानून की दिन-दहाड़े धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।