लखनऊ एक काहावत कही जाती है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं पर जब इन्हीं बच्चों से गलत काम करवाए जाते हैं तो स्थिति कुछ और ही होती है। इसी तरह का एक मामला लखनऊ के शादी समारोह में देखने को मिला जाँच एक बच्चे से नोटों और जेवरात से भरे बैग से हाँथ साफ़ कर दिया। वो भी इस तरह जैसे वह बच्चा अपने किसी रिश्तेदार का बैग लेकर जा रहा हो। हालांकि ये सारी हरकतें समारोह स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस नटखट चोर की तलाश में जुट गई है। (Child Stolen Jewelry Bag)

शादी समारोह में बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देता है बच्चा (Child Stolen Jewelry Bag)

  • ज़रा इस तस्वीर को गौर से देखिये, इस तस्वीर को देख कर आप को लग रहा होगा।
  • कि यह एक शादी समरोह की तस्वीर है।
  • इसी तसीव में ज़रा गौर से देखिये इस बच्चे को।
  • जो इस समारोह में परिवार के बाकी बच्चों के साथ कुछ इस तरह से घुल-मिल गया है।
  • मानों यह बच्चा इसी परिवार का है।
  • पर आप को बता दें कि यह बच्चा इस परिवार का नहीं बल्कि उन गिरोह का रिश्तेदार है।
  • जो शादी समारोह में बच्चों को दाखिल करा कर बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
  • कुछ इसी तरह का काम इसके द्वारा भी अंजाम दिया गया है।

हसनगंज में पार किया था गहनों से भरा बैग

  • क्षेत्राधिकारी महानगर अनुराग सिंह ने बताया कि दरअसल ये मामला लखनऊ के हसनगंज इलाके का है।
  • जाँच पर बीती 4 तारीख को शाहरुख नाम के व्यक्ति की बहन की शादी थी।
  • जहां पर एक गिरोह एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गया और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
  • इस गिरोह से अच्छा और नए कपड़े पहनाकर एक बच्चे को समारोह में दाखिल करवा दिया।
  • उसने अपना काम दिखाते हुए एक बड़ा हाँथ मार दिया।
  • इस गिरोह के सदस्य भी इस समारोह शामिल थे जिनको सीसीटीवी कैमरों साफ़ देखा जा सकता है।
  • इस मामले में हालाकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
  • पर सबसे बड़ा सवाल है कि जिस तरह से यह मामला सामने आया है।
  • उससे एक बात तो साफ़ ही गयी है कि जिस तरह से लखनऊ में इस तरह का गिरोह सक्रिय है।
  • जो बच्चों का सहारा लेकर बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
  • जिससे समाज और पुलिस दोनों को ठगा जा रहा है। (Child Stolen Jewelry Bag)

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें