प्रदेश की शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल बच्चों को स्वेटर नहीं वितरण करवा पायी लेकिन खुद स्वेटर पहन ली है। दरअसल उन्हें ठंड लग रही है लेकिन उन्हें नहीं पता शायद की देश के नौनिहालों को भी ठंड लग रही है। ऐसे में जब शिक्षा मंत्री ही ऐसे करेंगे तो देश का क्या होगा।
आधी ठंड गुज़र जाने के बाद भी यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में स्वेटर नहीं बंट पाए थे. योगी सरकार की किरकिरी हो रही थी. ऐसे हालात में अनुपमा जयसवाल ने एक इमोशनल कार्ड खेला. उन्होंने भीष्म प्रतिज्ञा कर ली, “जब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिलेगा तब तक मैं भी स्वेटर नहीं पहनूंगी.”
पूरी कहानी ये है कि यूपी में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को फ्री में जूते-मोजे और स्वेटर देने का एलान किया था. 1 करोड़ 53 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्वेटर देना था।