भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर स्थित (president Village) गांव परौंख के बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के गांव के बच्चों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्मार्ट क्लास ली जायेगी।
शिक्षिका ने मासूम छात्रा को डंडे से पीटा, हालत गंभीर
- परौंख उच्च विद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के राष्ट्रीय अविष्कार लैब कार्यक्रम में चुन लिया गया है।
- यूनिट आफ साइंस एंड एजुकेशन डेवलपमेंट (यूनीसेड) इस स्कूल के बच्चों के लिए रुचिकर शिक्षा की तैयारी कर रहा है।
- सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही राष्ट्रपति के गांव में ये योजना बहुत जल्द लागू हो जायेगी।
बटला हाउस 9वीं बरसी: ‘लोकतंत्र पर बढ़ते सरकारी हमले’
फोल्ड होने वाला होगा सोलर सिस्टम
- जानकारी के मुताबिक, पूरी आधुनिक प्रणाली विकसित करने का एक उद्देश्य यह है कि सरकारी स्कूल के बच्चों का निजी स्कूलों में पलायन रोक गांव में मौजूद प्रतिभा का विकास कर तरक्की के नए आयाम दिए जा सके।
- यूनीसेड के एकेडमिक कोआर्डिनेटर एके गुप्ता के अनुसार विद्यालय में ऐसा सोलर सिस्टम दिया जाएगा जो फोल्ड किया जा सकेगा।
- स्कूल की छुट्टी होने पर यह उठा कर प्राचार्य कक्ष में सुरक्षित रखा जाएगा।
- इसी सिस्टम से कांफ्रेंसिंग के लिए कैमरे जोड़े जाएंगे।
IIPM के संस्थापक प्रो. अरिंदम के खिलाफ वारंट जारी
आधुनिक तरीके से दी जायेगी शिक्षा
- उन्होंने बताया कि बीएसए पवन कुमार से चर्चा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग के स्टाफ में योग्यता है जिन्हें प्रशिक्षण के बाद तैयार किया जा सकेगा।
- पढ़ाई के तरीके में यह भी (president Village) ध्यान रखा जाएगा कि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को किस तरह की चीजें पढऩे में रुचि रहती है।
- इस उम्र के बच्चे कार्टून के माध्यम से सहजता से कोई भी चीज ग्रहण कर लेते हैं।
- इसके लिए कार्टूनयुक्त पुस्तकें भी तैयार की जा रही हैं।
8 दिन के भीतर अब पीजीआई में SBI ATM के अंदर और बैंक के बाहर Rs 1.30 लाख की लूट
प्रत्येक जिले में चुने जायेंगे पांच विद्यालय
- कोआर्डिनेटर ने बताया कि एमएचआरडी की योजना है कि प्रत्येक जिले में कार्यक्रम के तहत पांच विद्यालय चुने जाएं।
- कानपुर देहात में परौंख विद्यालय से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
- स्मार्ट क्लास के साथ परौंख विद्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग का भी इंतजाम होगा।
- इसके जरिए आइआइटी के सहयोग से प्रशिक्षित अध्यापक पढ़ाएंगे।
- नामचीन शिक्षक भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।
- वहीं ये खबर मिलते ही गांव के बच्चों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह उत्पन्न हो गया है।
- बच्चों को अब उस पल का इंतजार है (president Village) जब वह स्मार्ट क्लास वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे।