यूनिटी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग।
उन्नाव :देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया, सिकन्दरपुर कर्ण ब्लॉक के यूनिटी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यूनिटी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।स्कूल की प्रबंधक श्रीमती अर्चना वर्मा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार साहू ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आज़ादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश को एकता के सूत्र में बांधते हुए प्रगति के मार्ग पर पहुँचाया, पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों को बेहद प्यार करते थे इसलिए हम सभी उनका जन्मदिन बालदिवस के रूप में मनाते हैं।
स्कूल में खेल शिक्षिका ज्योति अग्निहोत्री के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें खोखो,कबड्डी, बैलेंस दौड़ सहित विभिन्न खेल कराए गए, खेलों में विजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार साहू द्वारा पुरस्कृत करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।कार्यक्रम का संचालन सौरभ सोलंकी ने किया,कार्यक्रम में शुभम शर्मा,विजय कुमार, अनूप कुमार,प्रियंका सिंह,रागिनी शुक्ला सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
Report:- Sumit