देश में आगामी सोमवार 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाना है, जिसके तहत देश और सूबे के बाजार राखियों से पट गए हैं। देश भर के बाजारों में राखियों(china made rakhi) की खरीददारी जोरों पर हैं। इसी बीच देशवासियों ने भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जो तनातनी चल रही है, उसे लेकर चीन को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है।

दुकानदार और खरीददार कर रहे हैं चाइनीज राखियों का बायकॉट(china made rakhi):

  • देश में सोमवार को रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया जाना है।
  • जिसके लिए देश भर के बाजार तरह-तरह की राखियों से पट गए हैं।
  • इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दुकानदारों और खरीदादारों ने चाइनीज राखियों के बायकॉट का ऐलान किया है।
  • एक राखी विक्रेता के मुताबिक, इस बार चाइनीज राखियों का बायकॉट किया जा रहा है।
  • विक्रेता ने आगे जोड़ा कि, लोग भी इस बार चाइनीज राखियों को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखा रहे हैं।

चाइनीज राखियों की मांग घटी(china made rakhi):

  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में चाइनीज राखियों की मांग में कमी आई है।
  • जिसका कारण है कि, सीमा पर भारत और चीन के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गयी है।

क्या है सीमा पर विवाद(china made rakhi):

  • सिक्किम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच कुछ हिस्से को लेकर संघर्ष है।
  • चीन के अनुसार, भारतीय सैनिकों ने उसके इलाके में घुसपैठ की है।
  • वहीँ भारत उस इलाके को अपना बताता है।
  • इतना ही नहीं चीन अप्रत्यक्ष रूप से भारत को युद्ध की भी धमकी दे चुका है।

ये भी पढ़ें: चीन का आरोप: भारत ने इस तरह की उनकी सीमा में ‘घुसपैठ’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें