उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे चित्रकूट जनपद में आये दिन आग लगना आम बात है. यह आग हमेशा ही क्षेत्र में परेशानी का सबब बनी रहती है. हाल ही में इन आग की लपटों में जल रहा है चित्रकूट का देवांगना जंगल. देवांगना के जंगलों में बीते 3 दिन से भयंकर आग लगी हुई है. आग पर काबू पाने के लिए क्षेत्र के डीएम ने पहली बार एक एतिहासिक कदम उठाया है. डीएम ने जंगल में लगी इस भीषण आग को बुझाने के लिए लखनऊ से हेलीकॉप्टर बुलवाया है.
3 दिन से लगी है भीषण आग:
बता दे कि चित्रकूट में बीते 3 दिनों से भीषण आग लगी हुई है. जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. इस आग का दायरा लगभग पांच किमी तक फैल चुका है. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास में लग गये. जंगलों में आग लगने की वजह से वहां फायर दमखलों का पहुंचना भी बहुत मुश्किल होता है. इस तरह की समस्या क्षेत्र में आम है.
इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम विशाख जी अय्यर ने यह कदम उठाया है. इसे एक बड़ा और एतिहासिक कदम इसलिए भी कह सकते है कि आग की आम समस्या होने के बाद भी क्षेत्र में कभी इस तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश नही की गयी. जंगलों में आग बुझाने में हमेशा से दमखम दल को परेशानियों का सामना करना पड़ता था पर अब जिले में पहली बार हेलिकॉप्टर से आग बुझाई जाएगी. आग से तबाही रोकने के लिए डीएम ने की सराहनीय पहल की है.
लखनऊ से आएगा हेलीकॉप्टर:
आपको बता दे कि यह हेलिकॉप्टर लखनऊ से मंगवाया गया है. यह हेलिकॉप्टर 3600 लीटर पानी की क्षमता वाला है. हेलिकॉप्टर लगभग शाम 4 बजे चित्रकूट पहुँच जायेगा. इससे पहले निरीक्षण के लिए राहत दल आज चित्रकूट आया था. निरीक्षण के बाद अधिकारी राहत दल इलाहाबाद के बाद रवाना हो गये. आपदा राहत विशेषज्ञ दल 4 बजे क्षेत्र की आग बुझाने के लिए मोर्चा सम्हालेंगी.
बहरहाल अभी जंगल के आसपास सटे गांवों में आग रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं. चित्रकूट में श्री राम की तपोभूमि का भी कुछ हिस्सा जल गया है. जिसके बाद प्रशासन ने इस और ध्यान दिया.