चित्रकूट: जिला मुख्यालय के किराना स्टोर में पोषण आहार के पैकेट बिक रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों तक यह आहार नहीं पहुंच रहा है, बल्कि रास्ते में ही बेच दिया जाता है, जिससे कुपोषण की समस्या कैसे सुलझेगी?

कर्वी शहर के एक किराना स्टोर के गोदाम में बाल विकास और पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भेजे गए पोषण आहार के पैकेट पाए गए हैं, जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा जाना था। इन पैकेट्स में चना दाल शामिल है।

जिला मुख्यालय के किराना स्टोर में बिक रहा है पोषण आहार का पैकेट
जिला मुख्यालय के किराना स्टोर में बिक रहा है पोषण आहार का पैकेट
जिला मुख्यालय के किराना स्टोर में बिक रहा है पोषण आहार का पैकेट
जिला मुख्यालय के किराना स्टोर में बिक रहा है पोषण आहार का पैकेट

सरकार द्वारा कुपोषण मिटाने के लिए किए जा रहे प्रयास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण विफल हो रहे हैं। आहार के पैकेट जरूरतमंद बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक बच्चे को पोषण आहार का वितरण किया जाना आवश्यक है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन पैकेट्स को केंद्र पर आने वाले बच्चों को प्रदान नहीं करतीं और इन्हें बेच देती हैं। इससे कुपोषित बच्चों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सरकार के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें