जिसका डर था वही हुआ. बरसात की वजह से जगह जगह पानी भर गया है, जिसमें मच्छर मक्खी पनपा रहे हैं, जो कई तरह की बिमारियों के वाहक हैं. रुके हुए पानी का कोई उपाय नहीं किया गया तो कोई भी महामारी फ़ैल सकती है. पर प्रशासन और अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. उन्हें तो लोगों के जान तक की परवाह नहीं है. बहराइच में बरसात के पानी से संक्रमण का मामला सामने आया है. महज 400 की आबादी वाले इस गाँव में हैजा बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है. अब तक 50 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 6 की हालत गंभीर है.
रुके हुए पानी से संक्रमण:
बरसात के कारण शुरू हुआ संक्रमण फैलने का सिलसिला. 400 आबादी वाले गाँव में फैला हैजा. शिवपुर ब्लाक के चिरीमारनपुरवा गाँव में फैला हैजा. लगभग 50 ग्रामीण हैजा से ग्रसित. 6 की हालत गंभीर.
कोई भी स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंची वहां:
अभी तक स्वास्थ्य विभाग से कोई भी मदद गाँव में नहीं पहुंची है. स्वास्थ्य सेवा व डॉक्टर के अभाव में झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाने पर मजबूर हैं ग्रामीण. करीब के पीएचसी रामपुर धोबियाहार से नदारद हैं डॉ. आयुष. कम्पाउंडर के सहारे चल रही पीएचसी. शिवपुर ब्लाक के चिरीमारन पुरवा गाँव में फैला हैजा.