मुंहनोचवा और सुई भोकवा के बाद महिलाओं की चोटी काटने वाले चोटी कटवा का मामला सामने आ रहा है. दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से शुरू हुए चोटी कटवा की दहशत अब यूपी में भी देखने को मिल रही है. ताज़ा मामला यूपी के ताज नगरी आगरा और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा का है जहाँ रात के अंधेरे में महिलाओं की चोटी काटने वाले चोटी कटवा का आतंक छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें :डिप्टी सीएम के गढ़ में छाया सूई भोंकवा का आतंक!
अफवाह पर एक बुजुर्ग महिला की लाठियों से पीट पीट कर हत्या-
https://www.youtube.com/watch?v=R2sl0Pu_eFE&feature=youtu.be
- उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महिलाओं की चोटियाँ काटे जाने से इलाके में दहशत का माहौल हुआ छाया है.
- इलाके में कोई इस मामले को लेकर चुड़ैल होने की अफवाह बता रहा है.
- तो कोई तरह-तरह की चर्चाएं करने लगा है.
- गांव-गांव इसी बात को लेकर चर्चाएँ जोर पकड़ रही हैं कि महिलाओं की रातों-रात सिर के बालों की चोटियां कट रही है.
- बता दें कि छोटी काटने के ये मामले पिछले दो दिनों से आगरा और मथुरा से सामने आये हैं.
- बता दें कि इस दौरान आगरा के थाना डोकी के गाँव मुटनई में चोटी काटने की अफवाह पर लोगों ने एक बुजुर्ग महिला कि जमकर पिटाई कर दी.
- लाठियों से की गई इस पिटाई के चलते बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
- जिसके बाद से गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इन इलाकों में काटी गई महिलाओं की चोटी-
- मथुरा के थाना बरसाना और थाना मगोरा इलाके में इस प्रकार के मामले सामने आये है.
- पहला मामला थाना बरसाना के निकटवर्ती गांव भडोकर का है.
- जहाँ घर में काम करते समय गुड्डी नामक महिला की चोटी कट गई.
- बता दें की इस दौरान महिला बेहोश हो गयी .
- होश आने पर उसे अपने चुटिया कटी मिली को देख महिला के दिल मे दहशत बन गयी.
- जिसके बाद महिला ने अपने ससुराल पक्ष वालों को घटना की जानकरी दी.
- घटना सुनते ही आसपास के लोग आ गए.
- इस बीच चोटी काटने कि घटना से गाँव में हड़कम्प मच गया.
- मामले में कुछ लोग इसे ऊपरी चक्कर बता रहे है.
- बहराल जो भी हो लेकिन बरसाना थाना क्षेत्र के गाँवो में लोग दहशत के साये में है.
- इसी प्रकार का दूसरा मामला मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके के नगला शीशराम का है.
- जंहा एक सोती हुई महिला के चोटी काटने का मामला सामने आया है.
- चोटी कटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गयी .
- यहाँ भी महिलाओं में दहशत का माहौल है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें