राजधानी लखनऊ में आयोजित सीआईआई की नेशनल काउंसिल मीटिंग के स्पेशल सेशन में पहुंचे थे. सीआईआई की नेशनल काउंसिल मीटिंग के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशभर से आए डेलिगेट्स से मुलाकात की. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों व सीआईआई के बीच तीन MoU पर हस्ताक्षर किए गए.
इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बनाने की कोशिश:
- इस मीटिंग में मंत्री सतीश महाना भी पहुंचे थे.
- सीएम के साथ सतीश महाना ने भी डेलीगेशन के सदस्यों से मुलाकात की.
- सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि सरकार बने हुए 5 महीने ही हुए हैं.
- लेकिन उनकी सरकार ने इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बनाने को कदम उठाए हैं.
- उसमें बेस्ट प्रैक्टिसेज को शामिल कर निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ा.
#लखनऊ : सीआईआई की नेशनल काउंसिल मीटिंग के दौरान #UPCM @myogiadityanath ने देशभर से आए डेलिगेट्स से मुलाकात की. @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/ltFECa0yuY
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 1, 2017
5 सितम्बर से चलेगी लखनऊ मेट्रो:
- पांच सितंबर से लखनऊ में मेट्रो चालू हो जाएगी.
- किसानों की क्रय शक्ति में निश्चित ही वृद्धि होगी और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक नया आयाम स्थापित होगा.
- हमने एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रदेश की नई एविएशन पॉलिसी बनाई है
- ऑनलाइन सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जिसकी निगरानी सीएम ऑफिस से की जाएगी
- हमने नई औद्योगिक नीति बनाई है.
- उसमें बेस्ट प्रैक्टिसेज को शामिल करते हुए निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ा है.
- हमने प्रदेश में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाई और अब हर तरफ आशा का माहौल है
- यूपी की छवि असुरक्षित व पिछड़े प्रदेश की थी.
- हमने सभी अफसरों के साथ बैठकर एक व्यवस्था बनाई.