गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल (civil hospital protest) में हुई मौतों का दर्द राजधानी लखनऊ तक आ पहुंचा। यहां एम्बुलेंस चलाने वाले करीब 80 संविदा कर्मचारियों ने शनिवार सुबह सिविल अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें कई महीने से वेतन नहीं मिला। इसके चलते उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।

protest of in civil hospital

Exclusive: ‘भ्रष्टाचार के मुंह ने डकार लिए 9.497 लाख रुपए!

त्यौहारी सीजन में 4 महीने से नहीं मिला वेतन

  • सिविल हॉस्पिटल में कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि उनकी संख्या करीब 80 है।
  • ये सभी आउट सोर्सिंग के जरिये नौकरी पर रखे गए हैं।
  • आरोप है कि इन संविदा कर्मियों को अप्रैल महीने से वेतन नहीं मिला।

protest of in civil hospital

वीडियो: 48 मौतों के बाद आज पहुंच रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर!

  • 4 महीने से बिना वेतन के अस्पताल प्रशासन काम ले रहा है।
  • इन सभी का परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।
  • इनमें से कई संविदाकर्मचारी सीएम की फ्लीट में चलने वाली एम्बुलेंस भी चलाते है।

protest of in civil hospital

BRD मेडिकल कॉलेज में मरने वाले 30 बच्चों की संख्या घटकर 7 हुई!

  • आरोप है कि 4 महीनों से सीएम की फ्लीट चलाने वाले एम्बुलेंस कर्मी को भी वेतन नहीं मिला।
  • उन्होंने बताया कि सीएम की फ्लीट में चलने वाली एम्बुलेंस चलाने के लिए 2 आउट सोर्सिंग कर्मी की तैनाती है लेकिन ये दोनों बिना वेतन के काम कर रहे हैं।
  • प्रदर्शनकारियों (civil hospital protest) ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वह हड़ताल पर चले जायेंगे।

रागिनी हत्याकांड में दो अन्य आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण!

 

https://youtu.be/pVCXBx91zKU

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें