उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के पूर्व जिलाधिकारी आईएएस वीके वार्ष्णेय (विजय कुमार वार्ष्णेय) के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ यह एनबीडब्ल्यू घूस लेकर नियुक्तियां करने के आरोप में जारी किया गया है।
यह हैं पूर्व जिलाधिकारी पर आरोप
- जानकारी के मुताबिक, सीजेएम डॉ. दीनानाथ की अदालत में पांच साल से चल रहे तीन अलग-अलग मामलों में आरोपी पूर्व जिलाधिकारी डॉ. वीके वार्ष्णेय के खिलाफ अदालत ने कोर्ट में हाजिर न होने पर सख्त रुख अपनाते हुए गैर जमानतीय वारंट जारी किये हैं।
- कोर्ट ने करीब करीब 15 साल पहले जिले में डीएम के पद पर तैनात रहे वीके वार्ष्णेय के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत लेकर गलत नियुक्तियां करने के आरोप में यह वारंट जारी किये हैं।
- नियुक्तियों ने धांधली की जानकारी होने पर नियुक्ति सम्बन्धी फाइलों को साथ ले जाने के आरोप में सतर्कता अधिष्ठान ने करते हुए तीन मामले दर्ज कराए थे।
- बताया जा रहा है कि सीजेएम कोर्ट में इन मामलों में 2012 में चार्जशीट दाखिल की गई।
- चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने कई बार सम्मन भेजे।
- लेकिन आरोपी डीएम कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।
- कोर्ट में हाजिर ना होने पर सीजेएम डॉ. दीनानाथ ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।
- अब पुलिस आरोपी पूर्व डीएम की तलाश में जुट गई है।