उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए गाली प्रकरण के सूत्रधार भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को आज जमानत मिल गयी है।
50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत:
- सूबे के गाली कांड के मुखिया और पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को आज एडीजे कोर्ट से जमानत मिल गयी है।
- एडिशनल डिस्ट्रिक जज अजय राय ने दयाशंकर की सुनवाई की याचिका पर सुनवाई की।
- दयाशंकर सिंह को कोर्ट ने पचास हजार के मुचलके पर जमानत दी है।
- गौरतलब है कि, भाजपा के पूर्व नेता को पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
बसपा सुप्रीमो के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था:
- भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को आज एडीजे कोर्ट ने जमानत दे दी है।
- जिसके लिए दयाशंकर सिंह को 50 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा।
- पूर्व भाजपा नेता ने मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
- उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप में टिप्पणी की थी।
- जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी द्वारा दयाशंकर सिंह के खिलाफ राजधानी समेत सूबे में कई जगह प्रदर्शन कर भाजपा नेता की गिरफ़्तारी की मांग की थी।
- इस दौरान बसपा नेताओं और समर्थकों ने दयाशंकर सिंह की पत्नी और बच्ची के लिए गाली-गलौज का प्रयोग किया गया था।
- गौरतलब है कि, बसपा नेताओं और समर्थकों पर इस घटना के तहत पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।