उत्तर प्रदेश गाली कांड के सूत्रधार भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को कल बिहार राज्य से गिरफ्तार कर लिया गया था।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये:
- बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी करने वाले पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर जिले से यूपी एसटीएफ ने पकड़ा था।
- दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
- दयाशंकर सिंह को बिहार में उनकी नानी के घर से पकड़ा गया था।
- इसके बाद मऊ के सीजेएम कोर्ट में पूर्व भाजपा नेता को पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- गिरफ़्तारी के बाद भाजपा नेता ने सूबे के मुख्यमंत्री से कहा कि, मेरे परिवार का अपमान करने वालों पर भी कारवाई की जाये।
- गौर करने वाली बात है कि, दयाशंकर सिंह की पत्नी और बच्ची के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले बसपा नेताओं और समर्थकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- गौरतलब है कि, पूर्व भाजपा नेता बिहार के बक्सर जिले में हैं, इसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर से हुई थी, जो उन्होंने बिहार के देवघर में ली थी।
- यूपी एसटीएफ की जिस टीम ने दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी की उसका नेतृत्व एसटीएफ के एडिशनल एसपी एस आनंद ने किया था।
- एडीजी एलओ दलजीत चौधरी ने जानकारी दी कि, एसटीएफ उनको तलाश कर रही थी, पर दयाशंकर सिंह बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।
- सर्विलांस के जरिये दयाशंकर सिंह को पकड़ना संभव हुआ।