उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के श्रावस्ती में बीती रात गाना बन्द करने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। मामला यहाँ तक बढ़ गया की एक पक्ष ने कुछ लोगो को साथ लेकर दूसरे पक्ष पर धावा बोल दिया और आधा दर्जन से अधिक लोगो को लहूलुहान कर दिया। इसी दौरान कुछ लोगों ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया जिससे की वहां तनाव की स्थित पैदा हो गई। सूचना मिलते ही एस पी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे।जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
गाने की तेज़ आवाज़ के चलते कहा-सुनी से शुरू हुआ था मामला
- यूपी के बहराइच जिले के श्रावस्ती में भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिनगा बाजार के खलवा मोहल्ला के निकट स्थित कांशीराम शहरी आवास योजना में दो पक्ष गाने को बंद कराने को लेकर टकरा गए जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
- दरअसल कांशीराम शहरी आवास योजना के निवासी विजय की पुत्री व हाईस्कूल की छात्रा शुक्रवार की रात अपने घर में पढ़ रही थी।
- उसी दौरान पडोसी अपने साथियों के साथ तेज आवाज में गाना सुन रहा था।
- गाना तेज आवाज़ के चलते विजय की बेटी को पढ़ने में समस्या हो रही थी।
- जिसके बाद विजय ने जा कर पडोसी से गाना धीरे बजाने को कहा।
- लेकिन गाना धिअर होने की जगह दोनों पक्षो में कहा सुनी शुरू हो गई।
- जिसके बाद विजय घर चला आया।
- बताया जाता है कि कुछ देर बाद पडोसी ने अपने अन्य साथियों के साथ विजय के घर पहुचकर लाठी डँडो से हमला बोल दिया।
- जिसमें परिवार समेत 7 लोग को चोट आई।
- इसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी एक एम्बेसडर को किसी ने आग के हवाले कर दिया।
- जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया।
- घटना की सुचना मिलने पर भिनगा पुलिस मौके पर पहुंची।
- लेकिन मामले को गंभीर देख पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी।
- सुचना मिलते ही एस पी दीपक कुमार भट्ट मौके पर पहुचे।
- एस पी ने बताया कि गाना बन्द करने को लेकर विवाद हुआ है।
- फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति सामान्य है।
ये भी पढ़ें :गणतंत्र दिवस 2017: इन रास्तों से निकलेगी परेड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें