उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग पर शनिवार को बवाल हो गया। सपा के बागी विधायक गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा जब विधानसभा में अपना वोट डालने पहुंचे तो सपा विधायकों से उनकी झड़प हो गयी। बाद में विधायक बंधुओं से शुरू हुई इस झड़प ने सपा और भाजपा के बीच जंग का रूप ले लिया। सदन परिषद में ही सपा और भाजपा विधायकों के बीच जमकर जुबानी तीर चलें। सपा के बागी गुड्डू पंडित ने सपा मंत्री पवन पांडेय पर बैलेट पेपर छीनने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगया। सपा-भाजपा विधायकों की जुबानी जंग में अन्य दलों के विधायक भी शामिल हो गए।
- क्रास वोटिंग की चर्चाओं के बीच सपा के राज्यसभा कैंडिडेट बेनी प्रसाद वर्मा सुबह यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ‘आल इज वेल’। सपा के सभी कैंडिडेट जीतेंगे।
- सपा MLA शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा है कि मैं मुलायम सिंह का पुराना साथी और पार्टी का ईमानदार कार्यकर्ता हूं।
- सपा MLA अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि सपा के सभी कैंडिडेट जीतेंगे।
- पीस पार्टी के अध्यक्ष अयूब खान ने कहा है कि हम कांग्रेस को समर्थन कर रहें हैं और जिन विधायकों ने पार्टी लाइन के बाहर वोटिंग की है उनपर कार्यवाही होगी।
- कांग्रेस नेता रीता जोशी ने कहा है कि कपिल सिब्बल की जीत पक्की है। कांग्रेस का कोई विधायक क्रास वोटिंग नहीं करेगा।
- वहीं बीजेपी नेता आशुतोष टंडन ने कहा है कि हमारे पार्टी का उम्मीदवार और समर्थित उम्मीदवार प्रीति भी जीतेंगी।
मालूम हो कि गोरखपुर ग्रामीण से बीजेपी विधायक विजय बहादुर यादव ने सपा के पक्ष में वोट दिया।
गुड्डू पंडित ने लगाये गंभीर आरोपः
- सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले बागी नेता गुड्डू पंडित ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में ओपन वोटिंग का नियम है। इसमें अपने दल के प्रमुख नेता को दिखाकर वोट डालना होता है। जब अपना बैलेट पेपर शिवपाल यादव को दिखाया तो उन्होंने बीजेपी को वोट डालने का अंजाम भुगतने की धमकी दी।
- उन्होने कहा कि सपा नेता पवन पांडेय ने बैलेट छिनने की कोशिश की। सपा नेताओं ने मुझे और मेरे भाई मुकेश शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है।
- इसके बावजूद मैने और मेरे भाई ने वोट डाला।
- वहीं बीजेपी MLA संगीत सोम ने कहा है कि बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने वाले विधायकों से सपा नेताओं ने बैलेट पेपर छीनने की कोशिश की।