एक तरफ पूरे देश में नोट बदलने के लिए मारामारी चल रही है। कई जगह लाठी चार्ज और मौतें भी हो चुकी हैं। इसका असर लखनऊ के हसनगंज स्थित डालीगंज में देखने को मिला। डालीगंज स्थित नन्हे हलवाई की दुकान सोमवार दोपहर लखनऊ विश्विधालय कुछ छात्र सामान खरीदने गए। सामान लेने के बाद छात्रों ने 500 रुपये का नोट दिया तो दुकानदार ने मना कर दिया। फिर क्या था छात्रों ने गाली गलौज शुरू कर दिया विरोध करने पर छात्रों ने दुकानदार की पिटाई कर दी।
यह था पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज इलाके के नन्हे स्वीट्स की दुकान पर सोमवार दोपहर को कुछ छात्र सामान खरीदने पहुंचे।
- दुकानदार के अनुसार 40 रुपये का सामान खरीदने पर छात्रों ने 500 रुपये का नोट दिया।
- छुट्टे पैसे न होने की बात कहने पर छात्रों ने गाली गलौज शुरू कर दिया विरोध करने पर 70-80 छात्रों ने लोहे की रॉड और हॉकी से हमला कर दुकान में मौजूद मैनेजर सहित सभी कर्मचारियों को पीटकर अधमरा कर दिया।
- हलाकि यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- पुलिस इसके आधार पर छात्रों की तलाश करने में जुटी है।
जमकर हुई तोड़फोड़, चले ईंट गुम्मे
- पलक झपकते ही बवाल इतना बढ़ गया कि आक्रोशित छात्रों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और खूब ईंट गुम्मे बरसाए।
- छात्रों का तांडव देख सड़क पर भगदड़ मच गई। घटना में कई लोग चोटिल भी हो गए।
- छात्रों के हंगामे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पहुंचा तबतक छात्र रफूचक्कर हो गए।
- पुलिस छात्रों को ढूंढने में जुटी है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव पूर्ण शांति है मौके पर पुलिस बल तैनात है।
- बताया यह भी जा रहा है एक छात्र को पुलिस ने दौड़ाया तो वह गोमती नदी में कूद गया लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
इससे पहले भी छात्र कर चुके बवाल
- लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बवाल करने का यह कोई पहला मामला नहीं है।
- इससे पहले भी 24 फरवरी 2014 को छात्रों ने दुकानदार अवध किशोर की बालाजी स्वीट्स व नमकीन भण्डार के नाम से दुकान पर धावा बोलकर मिठाई का भुगतान न करने पर मारपीट, पथराव और जमकर तोड़-फोड़ कर हवाई फायर भी किए थे।
- इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थित पर काबू किया था।
- लोगों का आरोप है अभी हाल में विवि में हुई मारपीट के बाद एलयू प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन वह अभी तक नहीं लगे हैं।
[ultimate_gallery id=”28887″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Between
#Clash
#Crime News
#daliganj
#DGP
#Dial 100
#hasanganj
#Hindi News
#Javeed Ahamad
#lucknow
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Lucknow University. Students
#ShopKeeper
#SSP Mazil Saini
#Sweet
#UP Crime
#UP Police
#Uttar Pradesh
#Uttar Pradesh Police
#दुकानदार की पिटाई
#नोट के लिए बवाल
#पथराव
#लखनऊ विश्वविद्यालय
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.