पुलिस और आम जनता की बीच होने वाली झड़पों की खबरे पिछले कुछ दिनो से लगातार आ रही हैं। ताजा मामला कानुपर का है जहां एक नौटंकी के दौरान पुलिसवालों और आम लोगो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद लोगो ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव की वजह से पुलिस के कई सिपाही घायल हो गये।
मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के बेबीगंज में एक नौटंकी का आयोजन किया गया था। इस नौटंकी में बार बालाओं को भी बुलाया गया था। जब बार बालाओं के डांस की बारी आई तो पुलिस के सिपाही भी उनपर पैसे लुटाने लगे। पुलिस के सिपाहियों द्वारा पैसा लुटाना वहां मौजूद लोगो को पसन्द नहीं आया। वहां मौजूद कुछ लोग उन सिपाहियों का विरोध करने लगे। कुछ ही देर में यह विरोध उग्र रूप लेने लगा। पुलिस का विरोध करने वालों की तादात लगातार बढने लगी। देखते देखते कुछ लोग पुलिस वालों पर पथराव करने लगे । इस पथराव में कई पुलिस के सिपाही जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानिय अस्पताल में एडमिट किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच करना शुरू कर दी है।