Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गुडंबा इलाके में दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई के सिर फटे दर्जन भर घायल

clash between two groups many injured in Gudamba thana Lucknow

clash between two groups many injured in Gudamba thana Lucknow

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हमले के दौरान कुछ लोग लहूलुहान हो गए इसमें से कई लोगों के सिर फट गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने लाई है। यहां से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उनका मेडिकल परीक्षण चल रहा है।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गुडंबा थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान वहां कुर्सी रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। बता दें कि ये वही थाना है जो देश के टॉप थ्री थानों में शुमार है और इसके लिए थाना प्रभारी को गृहमंत्री सम्मानित भी कर चुके हैं। कहने को तो इस इलाके में पुलिस के नियंत्रण में अपराध रहता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसका अंदाजा आप इस घटना से ही लगा सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्राप्त मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि एक परिजन ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते कहा कि उसकी बेटी अजमेर से आज ही आई थी जिसपर कुछ युवकों ने हमला कर दिया जिससे आक्रोश में आकर मारपीट हुई। वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि कपड़े को लेकर लड़ाई हुई। जिसमें लोगों ने बताया कि दोनों गुटों की लड़ाई में जमकर लाठी-डंडे व जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। गुड़म्बा थानाध्यक्ष राम सूरत सोनकर का कहना है कि घायलों को डॉक्टरी के लिए भेज दिया गया है वहीं दोनों पक्षो से मिली तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- यूपी में रफ्तार का कहर: 3 की मौत 30 घायल, 3 घंटे ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर

ये भी पढ़ें- महिला की हत्या करके शव जंगल में फेंका, गैंगरेप की आशंका

ये भी पढ़ें- ससुराल में घुसने पर रोक, बच्चों संग घंटों बाहर खड़ी महिला ने बुलाई पुलिस

ये भी पढ़ें- यूपी में रफ्तार का कहर: 3 की मौत 30 घायल, 3 घंटे ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर

Related posts

भदोही। बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का बयान अगर मेरे स्वाभिमान पर संकट आया तो मैं किसी अपराधी की तलाश नही करूंगा स्वयं ठोक दूंगा

Desk Reporter
4 years ago

दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास, केरोसिन डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, केरोसिन डालने के दौरान महिलाओं को पकड़ा, आत्मदाह करने वाली सीमा का बेटा गायब है, पुलिस ने नही की अभी तक कोई कार्रवाई, दूसरी महिला मधु के पति ने दिया है तलाक, बिना तलाक कर ली पति ने दूसरी शादी, बच्चे को भी नही दे रहा उसकी मां मधु को, दोनों महिलाएं आज न्याय के लिए पहुंची थी, बाराबंकी की रहने वाली हैं सीमा और मधु.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मेरठ: ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा,अफसर की हुई मौत

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version