बड़े मंगल पर सुंदरकांड पाठ करने को लेकर राजधानी के सआदतगंज इलाके में दो पक्ष आमने-सामने आने का मैसेज सोशल मीडिया पर वॉयरल होते ही हड़कंप मच गया।
- बवाल की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
- पुलिस देख लोग आश्चर्यचकित हो गए।
- थाना प्रभारी सआदतगंज ने बताया कि बवाल की कोई स्थिति नहीं मिली।
- जो लोग सुंदर कांड कर रहे हैं वह शांतिपूर्वक कर रहे हैं।
- क्षेत्र में शांति की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- स्थानीय लोगों की मानें तो थाना क्षेत्र के बालागंज कैम्पलरोड एलडीए पार्क के पास सुंदरकांड करने का एक दलित वर्ग के लोगों ने विरोध किया।
- इसका विरोध करने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
- हंगामा होते देख इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
- बवाल की आशंका के चलते क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
- फ़िलहाल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर बनी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें